Home Shayari & Poetry

Hindi Dosti Shayari Images ( दोस्ती शायरी इन हिंदी फोटो )

294
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी?
hindi dosti shayari images

दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते

Dosti shayari photo

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती..

Dosti shayari photo Hindi mein

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको..

Friendship shayari with photo

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।.

Friendship shayari in Hindi  photo

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,l
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

दोस्ती शायरी फोटो

नब्ज मेरी देख कर बीमार लिख दिया
रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया
कर्ज़दार रहेंगे उम्र-भर उस हक़ीम के
जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया

दोस्ती शायरी फोटो पर लिखी

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है..

Dosti shayari image

मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है साक़ी
लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे सूख जाते हैं..

New dosti shayari photo

याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने ना देंगे
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे
एक दो स्मस करते रहना
वरना रात को हम सोने नही डेनेगे..

Friendship shayari image

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

Best friendship shayari  with image

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में
पर तू प्यारा भी है और खास भी है,

Friendship shayari in Hindi

इश्क के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे
जिनको परेशान न करो तो
वो याद ही किया नहीं करते..

Friendship shayari photo

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा..

Hindi shayari photo mein likhi hui Dosti

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है,

Best dosti shayari image Hindi

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है..

शायद फिर से वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीन पल मिल जाए
चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट बैंच पर,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए,

नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे
छोटी छोटी बातों से आप ना रूठे
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे,

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं,
दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ,
आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं।

छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती,,

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना,,

क्या फर्क है मोहब्बत और दोस्ती मे
रहते तो दोनो दिल मे ही है।
लेकिन फर्क तो है वर्षो बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजरे चुरा लेती है,
और दोस्ती सीने से लगा लेती है,,

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता,,

हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है,,

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता,,

जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते,,

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं,,

कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा,

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में
बस इतना समझ ले
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी,

कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी,,

किसने इस दोस्ती को बनाया
कहा से ये दोस्ती शब्द आया
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया,,

तुझे ‪ ‎देखने‬ वाले तो ‪ ‎लाखो‬ हैँ लेकिन..
मेरे भाई ‪ ‎जो‬ ‪ ‎करोड़ो‬ में एक है उनके सामने “
तेरी” कोई औकात नही,,

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है,,

ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना
इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना
कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना,

किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है..
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है,,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here