चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे
हम साथ में बैठेंगेजो हम दोनों ने देखा
वो सारे सपने सच होंगे
Good night 🌃

तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
Good night 🌃

तारे आये ओर सजाये आपको
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको
साथ हम आये आपके ख्वाबो में
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको
Good night 🌃

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो माफ़ करना
तेरे दिल मै उतर जाऊ तो माफ़ करना
तुझे देख के रात मै तेरे दीदार की खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो माफ़ करना
Good night 🌃


उस रात का आलम ही कुछ और होगा
जब मुकम्मल तेरा मेरा प्यार होगा
सारी खुशियां हासिल होगी
वो पल ज़िन्दगी का सबसे यादगार होगा
Good night 🌃


आंखो को बंद कर लीजिए
हसीन सपने देख लीजिए
हम आएंगे आपसे रातों मै मिलने
आप हमारी याद साथ रख लीजिए
Good night 🌃


हर तकदीर साथ हो जाएगी
आसमान रंग बरसाएंगे
गजब की होगी वो रात
जब हम दोनों एक हो जाएंगे
Good night 🌃


दिन तो आपके ख्यालों में गुजर जाता है
रात मै भी कहां नींद आती है
आपकी यादे हमे इस कदर सताती है
ये पलके सिर्फ आपका दीदार करना चाहती है
Good night 🌃


कुछ इस तरह चाहत में डूब चुके हैं तेरे
दिन में तुम, रात में तुम
दिल में तुम, धड़कन में तुम
मेरी लबों से निकली, हर बात में तुम
Good night 😴


मुबारक हो आपको तारों का जहां
सितारों की महफिल रोशनी का शमा
हमें याद आते रहे आपको ऐसे ही
सपनों में भी मिल जाए आपको खूबसूरत जहां
Good night 🌃


ना जाने कब मिलेंगे तेरे बाहों के घेरे
ना जाने कब पूरे होंगे ख्वाब यह मेरे
हर पल तुम्हारे साथ गुजरे
रात साथ सोएं और साथ जागे सवेरे
Good night 🌃


हमारी हर रात तुम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही हमारी
ज़िन्दगी की आखरी सास हो
Good night 🌃


मै तुम्हे रात मै बहुत याद करती हूं
क्युकी वो सभी पल याद आ जाते है
आप नहीं होते हो हमारे पास
तो वो हमे बहुत सताते है
Good night 🌃


रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
Good night 🌃


तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
Good night 🌃


रात की चांदनी मुबारक हो आपको
सपनों का जहां मुबारक हो आपको
खुश रहे आप हमेशा
यह हंसी रात मुबारक हो आपको
Good night 🌃


चमकीले सितारे दिलकश नजारे
मिले मुझको हर रात तेरी बाहों के सहार
Good night 🌃


मेरे दिन, मेरे रात दोनों करे बस तेरी बात
पूरी दुनिया मिले ना मिले मुझे चाहिए बस
तेरा हाथ, तेरा साथ
Good night 🌃


चांद से कहा है हमने वो आपके घर आ रहा है
हमारे प्यार का पैग़ाम साथ ला रहा है
आप सो जाना मीठी नींद
वो आपके लिए प्यार भरा संदेशा ला रहा है
Good night 🌃


खुशियां सारी मिल जाए
ग़म सारे दूर भाग जाए
चांद की तरह आपकी
जिन्दगी रोशन हो जाए
Good night 🌃


हम आपकी सलामती की दुआ करते है
खुशियां आपके पास आए ये अरदास करते है
जो भी आप देखे ख्वाब वो सच हो जाए
ये हैं भगवान से प्रार्थना करते हैं
Good night 🌃


आपकी यादे रहती है हमारे पास
जैसे चांद रहता है सितारों के पास
लबो पर रखना मुस्कान हमेशा
जैसे चकोर रहता है चकोरी के पास
Good night 🌃


पलकों में बसा के यादें मेरी
तुम आंखें बंद कर लेना
आऊंगी मिलने मैं तुमसे
ऐसा तुम ख्वाब देख लेना
हकीकत में तो कह पाते नहीं
वहीं पर दिल की बात कह लेना
Good night 🌃


ये रात भी आपकी याद दिला रही है
खुशबू चारो तरफ बिखेर रही है
आप नहीं हो अभी पास हमारे
तो आपकी यादे साथ सो रही है
Good night 🌃


ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए
ये तारे आपको लोरी गाकर सुलाएं
हो आप के इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराए
Good night 🌃


एक रात आई है खुशियों वाली
सारा आसमां रोशनी से जगमगा रहा है
आज पूर्णिमा के चांद मै देखो
तारो को शहर टिमटिमा रहा है
Good night 🌃

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
Good night 🌃

ए पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
Good night 🌃

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर
मगर सोते सोते जागनाऔर जागते जागते सोना इश्क़ है
Good night 🌃

किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है
Good night 🌃

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे
इसलिए थोड़ी जग ह छोड़ के सोया करो
Good night 😴

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो
Good night 🌃

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होती
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते; नज़दीक़ से देखने
का हक़ बस हमारा होता
Good night 🌃

हम कभी तुमसे खफ़ा हो नहीं सकते;
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते;
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ;
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते
Good night 🌃

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ
नहीं चादर तकिया तो और सो जाओ
Good night 🌃

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख्वाबो में ही सही उनसे मिल तो आइये
Good night 🌃

हर सुबह को अपनी साँसों में रखो
हर शाम को अपनी बाहों में रखों
हर जीत आपकी मुठठी में हैं
बस मंजिल को अपनी निगाहों में रखों
Good night 🌃

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
Good night 🌃
