Home Motivational Quotes

[56+] बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी में | Best Motivational Shayari in Hindi

270
56+  Best Motivational Shayari in Hindi
1
हकीकत में बदलने से है कब इंकार सपनों का
मगर इसके लिए खुद को जगाना भी जरूरी है
किताब ए जिंदगी ने पाठ ये हमको पढ़ाया है
बनाने के लिए खुद को मिटाना भी जरूरी है
2
बुरी आदते अगर वक़्त पे न बदली जाए,
 तोह वह आदते आपका वक़्त बदल देती हैं 
3
डर मुझे भी लगा फ़ासला देखकर,
पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर.
ख़ुद ब ख़ुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर.
4
 चुप चाप बैठे हैं आज सपने मेरे , लगता है 
आज हकीकत ने सबक सिखाया है ।
5
ज़माने ने की ग़ैरत तो ख़ुद से प्रीत हुई है
ग़मो को गले लगाकर ही ये ज़िन्दगी संगीत हुई है 
तेरी जीत में अकेला तूँ ही नहीं हिस्सेदार
मैं हारा हुँ तो तेरी जीत हुई है
6
आप इतना छोटा बनिए की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके
 और इतने बड़े बनिए की जब आप उठे तोह कोई बैठा न रहे ।
7
खुद से जीतने की जिद है
मुझे, खुद को ही हराना है…
मै भीङ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है
8
सफलता तब मिलती हैं जब आपके सपने आपके बहनो से बड़े हो ।
9
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो..
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो
10
चलो मान लिया की किस्मत में लिखे फैसले नहीं बदलते,
पर आप फैसले तोह लीजिये क्या पता किस्मत ही बदल जाए ।
11
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
12
जो गिरने से डरते है वह कभी उड़ान नहीं भर सकते ।
13
यूं ही नहीं खड़े होते ये बुलंदियों की महल
जीवन का एक हिस्सा दांव पर लगाना पड़ता है
करोड़ों लगाने से कभी कारोबार नहीं चलते
यहां हर इंसान के दिल में विश्वास जगाना पड़ता है
14
संगर्ष जितना जयादा कठिन होगा जीत उतनी शानदार होगी ।
15
जुल्म उतना बुरा नहीं,
 जितनी बुरी तुम्हारी ख़ामोशी है,
 बोलना सीखो वरना,
  पीढ़ियां गूंगी हो जायेगी ।
16
हर हाल में सूरज अपना है इक रोज ये दावा कर लेंगे
हम अहले जुनू जब चलेंगे दुनियां में उजाला कर देंगे
कश्ती को बचाना आता है बात अपनी दूजी है
तूफान पलटकर रख देगा जिस रोज़ इशारा कर देंगे
17
जिंदगी मिली है तोह कुछ बन क दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तोह क्या हुआ जनाब
 कल बदल कर दिखलाऊंगा ।
18
इंसान को अपने पेशे से मोहब्बत हो जाए
तो मोहब्बत गुल खिलाती है
जो लोग समझते हैं अपने काम को बोझ
यह जिंदगी उसे पूरी उम्र रुलाती है
19
आपने सपनो को छोटा मत करो,
बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ ।
20
इंसान को अपने पेशे से मोहब्बत हो जाए
तो मोहब्बत गुल खिलाती है
जो लोग समझते हैं अपने काम को बोझ
यह जिंदगी उसे पूरी उम्र रुलाती है
21
इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका हैं ,
 उस सलाह पर काम करना जो आप दुसरो को देते है ।
22
जिंदगी हमेशा से ही
हादसों का सिलसिला है
अब वो सही है या गलत
वो अपना-अपना देखने का नजरिया है
23
जो उड़ान का शौक रखते हैं,
 वोह गिरने का खौफ नहीं रखते ।
24
उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी
25
में सब जानता हूँ ” – यही सोच इंसान को कुँए का मेढक बना देती है ।
26
खुद ही खुद से वादा करने की कर कोशिश
ये कोशिश तुझे दिक्कतों से आजाद कर देगी
बस एक बार करके तो देख ख़ुद से नेक इरादा
कायनात तुझे हर तरफ से आबाद कर देगी
27
तूफ़ान में कश्तियाँ और घमंड में हस्तिया डूब जाती हैं ।
28
संसार के महान यज्ञों को साकार करता है
विषम परिस्थितियों को स्वीकार करता है
लाख गिरके उठना सीख लिया जिसने
वही बड़ी सफलताओं के इतिहास लिखता है
29
जब अपना नसीब खुद लिखा है
तोह दुनिया से शिकवा क्या करना ,
 जब समंदर से उलझ बैठे है
 तोह अब लेहरो से क्या डरना ।
30
खुद ही खुद से वादा करें
हर दिन एक नेक इरादा करें
हर मुश्किल हार जाए तेरे आगे
खुदी को बुलंद इतना ज्यादा करें
31
अगर जीवन में कुछ पाना है तोह आपने तरीके बदलो इरादे नहीं ।
32
ख़ुद को जगाने का जज्बा ना हो जिसमें
खुदा की नियामतें भी उसे जगा नहीं सकती
खुद की ही नजरों में उठ गई जो शख्सियत
दुनिया की कोई ताकत उसे गिरा नहीं सकती
33
संगर्ष प्रकृति का आमंत्रण है , इससे जो स्वीकार
 करता है वही इंसान आगे बढ़ता है ।
34
जिंदगी में जिसके दुआएं ना हो
इस दुनिया में वो यतीम होता है
यकीन उसी पर करते हैं लोग
जिसे खुद पर यकीन होता है
35
 लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं अगर यह 
भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे ।
36
हर पल में जीना सीख ले
जिंदगी आसान हो जाएगी
विश्वास भरी एक आवाज तो दे
कायनात तुझ पर कुर्बान हो जाएगी
37
सोच अच्छी होनी चाहिए ..क्यूंकि नज़र का 
इलाज तोह मुमकिन है पर नज़रिये का
नहीं ।
38
कुछ करके दिखा इस दुनिया में काम बहुत है
इस दुनिया में जीतने के मुकाम बहुत है
सिकंदर वही है जो जीत के दिखा दे
वरना कोशिश करने वाले इंसान बहुत हैं
39
जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,
 वह चीजों को अलग तरह से करते है ।
40
उन्हें मंजिल नहीं मिलती
जो किस्मत के सहारे हैं
वह जिंदगी मौत है
जो हिम्मत के हारे हैं
41
इतने काबिल बनो की तुम्हे हारने की लिए 
कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े ।
42
नेक नियत इंसान को चलना सिखाती है
हर परिस्थिति में ढलना सिखाती है लोग
कहते हैं काम में मन नहीं लगता
नेक नियत ही श्रम की अग्नि में जलना सिखाती है
43
मेहनत जो करे
 उसके कदमो में जहान हैं,
  खुद में तू विश्वास रख
 सब कुछ आसान है ।
44
अपने जेहन की ताकत से रूबरू होकर तो देखो
नियामत बेशुमार दिखेंगी
कीमत अपनी बाजार में
बिन मांगे बहुत महंगी लगेगी
45
मंज़िल मिलेगी भटक  कर ही सही ,
गुमराह तोह वह है जो घर से निकले ही नहीं  ।
46
चलता रहूंगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंज़िल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
47
सपने धूमिल हैं तोह क्या हुआ ,
  कभी तोह सच्चे होंगे,
 वक़्त बुरे है तोह क्या हुआ ,
 कभी तोह अच्छे होंगे ।
48
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो
49
साथियो हिम्मत करो कोई लक्ष्य बड़ा
 नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं ।
50
ज़िन्दगी तन्हा सफ़र की रात है
अपने अपने हौंसले की बात है
51
अगर तुम उड़ नहीं सकते तोह दौड़ो,
 दौड़ नहीं सकते तोह चलो ,
 चल नहीं सकते तोह रेंगो
 पर आगे की तरफ बढ़ते चलो ।
52
तु मानता है तुँ जीत नहीं सकता
पर यूँ हार के बैठना तुझे कामजोर बना देगा
एक बार मैदान में आने की हिम्मत तो कर
तेरा पहला हौंसला तुझमें जीतने का जुनून जगा देगा
53
ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है …
  सरल शब्दों में उससे आज कहते है ।
54
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
55
 असल में जीवन की चाल समझते है ,
 जो सफर में धूल को गुलाल समझते है ।
56
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया
57
 इस दुनिया में मांगने से कुछ नहीं मिलता,
 सब कुछ अपनी मेहनत से हासिल करना पड़ता है,
  इसलिए किस्मत की आगे रोना बंद करो
   अपनी खुद की मेहनत से किसी भी चीज को पाने की हिम्मत रखो ।।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here