
ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत
वह आँखों और बातों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो मुझसे भी प्यार करती है!

पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क
कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो
भाभी कहोगे तुम खुदकी गर्ल फ्रैंड को
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो

ना रखो जरूरत सितारों की
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की .

हमने तो चारों ओर पढ़ाई का माहौल बनाया था
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आ गया
हम तो यूहीं चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा
साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है 🤔

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया🤪

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना


मेरी हसी का हिसाब कोन करेगा
मेरी गलती को भला माफ कोन करेगा
ए अल्लाह मेरे दोस्तों को सलामत रखना
नहीं तो मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा ,

न जाने कब कोई अपना रूठ जाएँ
न जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिए करो ऐ दोस्त,m
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ😁😁

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना
कम से कम एक मिस काल ही मार दे

अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है,

तुमसे मिलकर हो गया जिंदगी से प्यार
अब हमें छोड़कर मत जाना मेरे यार
बिन तेरे हम जी ना पाएँगे
तुम ना होंगे तो हम उल्लू किसे बनाएँगे🤪

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे

खाते हैं कसम हम आपको कभी खोने नही देंगे
आप हो जाओ हमसे जुदा ऐसा हम होने नही देंगे
आपको भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे🤪

तेरी जिन्दगी में कभी कोई गम न हो
तेरी आँखे कभी नम न हों
हम दुआ करते है कि तुझे एक सुन्दर से बीवी मिले
जिसका वजन 130 किलो से कम न हो ,

अभी तो दोस्ती शुरू हुई हैं
वक्त आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे
दिल पर पत्थर रखकर एक दिन
हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे🤪🤪


वो आज भी हमें देखकर मुस्कुराते हैं
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं
ये तो उनके बच्चे ही कमीने हैं
जो हमें मामा-मामा कहकर बुलाते हैं

दोस्त रूठे तो रब रूठे फिर रूठे तो जग छुटे
फिर रूठे तो दिल तुटे अगर फिर भी रूठे तो
उतार चप्पल और मार साले को जबतक चंप्पल ना तूटे

हवाओं के बिना फ़िज़ा में सुरूर न होता, चांदनी को भी चाँद के बिना गुरूर न होता, आप जैसे दोस्त अगर न होता तो, दिल भी मैसेज करने को मजबूर न होता

दोस्त कभी अपने दोस्त की सच्चाई का इम्तेहान ना लेना, क्या पता उस वक़्त वो मजबूर हो और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो

मुश्किलों मैं जीना नहीं चाहते, दूर तुमसे हो कर अब रहना नहीं चाहते, यूँ तोह दोस्त बहुत बने इस ज़िन्दगी में पर, आप जैसे दोस्त को खोने नहीं चाहते

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो🤪

काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता

ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा
कन्फूजन का एक लम्हा आया होगा
कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा
और बाद में दोनों का मिक्स्चर पंसद आया होगा

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो


आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद
खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद 😁

पूरी बोतल न सही एक गिलास ही हो जाये
मिलना न सही Hello Hi ही हो जाये
जिनकी याद में हम बीमार होकर बैठे है
उन्हें बुखार न सही सर्दी जुखाम ही हो जाये

कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है
कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते ह

कभी रोता हू वो किसी को दिखाई नहीं देता
कभी चिंतित रहता हू कोई परवाह नहीं करता
कभी मायूस रहता हूं कोई पूछने तक नहीं आता
पर जब कभी भी दारू पीने बैठ जाता हू,
साले सब चले आते हैं क्यू भैया अकेले अकेले

कोई आँखों से बात कर लेता है
कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाय और ना सोया जाए
