एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स इन हिंदी – APJ Abdul Kalam Quotes Hindi

351

सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।”
(✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, आप अपनी आदतें बदल सकते हैं। और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपके भविष्य को बदल देंगी”। (✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम  )

“हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो
१ मैं सबसे अच्छा हूँ।
२ मैं यह कर सकता हूँ।
३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।
४ मैं एक विजेता हूँ।
५ आज का दिन मेरा दिन है।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“सभी चिड़ियां बारिश में छाया की तलाश करती हैं, परंतु गरूड़ उसकी परवाह नहीं करता, क्योंकि वह बादलों के ऊपर उड़ता है”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जीवन एक कठिन खेल है। आप इस जन्मसिद्ध अधिकार को केवल एक व्यक्ति बनकर ही जीत सकते है। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )             

“एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )             

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“दुनियाँ की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहती है। मानव विकास की इन्हीं असमानताओं की वजह से कुछ भागों में अशांति और हिंसा जन्म लेती है”
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“यदि आप समय की रेत पर अपने पैरों के निशान छोड़ना चाहते हैं, तो अपने पैरों को पीछे न खींचें”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जब तक भारत दुनिया में अपने कदमो पर खड़ा नहीं है, तब तक हमे कोई आदर नहीं करेगा। इस दुनिया में डर के लिए कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती है।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“हम केवल तभी याद किये जाएंगे यदि हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दे सके जो की सांस्कृतिक विरासत के साथ साथ आर्थिक समृद्धि के परिणाम स्वरुप प्राप्त हो।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ, एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनाना होगा।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“मेरा नज़रिया यह है की जवानी में हम अधिक आशावादी और कल्पनाशील होते है और हम दूसरों से कम प्रभावित होते है।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो
१ मैं सबसे अच्छा हूँ।
२ मैं यह कर सकता हूँ।
३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।
४ मैं एक विजेता हूँ।
५ आज का दिन मेरा दिन है।” ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“मेरा यह सन्देश विशेष रूप से युवाओ के लिए है।  उनमे अलग सोच रखने का साहस, नए रास्तो पर चलने का साहस, आविष्कार करने का साहस होना चाहिए।  उन्हें समस्याओ से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए।  ये सभी महान गुण है और युवाओ को इन गुणों को अपनाना चाहिए।”  ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जीवन में कठिनाइयां हमे बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं, बल्कि यह हमारी छुपे हुए सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“वह जो दूसरों को जानता है वह सीखा हुआ है। लेकिन बुद्धिमान वही है जो खुद को जानता है। ज्ञान के बिना सीखने का कोई फायदा नहीं है”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“आपको अपने सपने सच होने से पहले सपने देखने होंगे”। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“मनुष्य के लिए कठिनाइयाँ बहुत जरुरी हैं क्यूंकि उनके बिना सफलता का आनंद नहीं लिया जा सकता”
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जीवन एक कठिन खेल के समान है आप ये खेल तभी जीत सकते हैं जब आप अपने इंसान होने के जन्मसिद्ध अधिकार होने का पालन करें”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, और कभी परेशानियों को हमें खुद को हराने नहीं देना चाहिए”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

आप देखिये, भगवान उनकी मदद करते हैं जो कठिन मेहनत करते हैं। ये एक स्पष्ट सिद्धांत है ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

अपने मिशन में कामयाबी चाहते हैं तो , सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर निशाना लगाएं। ( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“अगर सफल होने का हमारा इरादा काफी मजबूत होगा , तो नाकामी हम पर हावी नहीं हो सकती”।

“यदि चार बातों का पालन किया जाए , तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। ज्ञान अर्जित किया जाए , कड़ी मेहनत की जाए , एक महान लक्ष्य बनाया जाए और उस पर चला जाय”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जिस दिन हमारे सिग्नेचर , ऑटोग्राफ में बदल जाए। उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

“जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते , वे हासिल करते हैं लेकिन बस खोखली सफलता। अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं”।
( ✍️ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम )

2 COMMENTS

  1. Cool blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
    A design like yours with a few simple tweeks would really
    make my blog shine. Please let me know where you got your theme.
    With thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here