Home Shayari & Poetry

Advance Happy New Year Shayari 2022

119

अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहत है
Happy New year in advance ❣️

शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,
हम तो वो है जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नही करते
Happy New year in advance ❣️

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो
Happy New year in advance ❣️❣️

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
Happy New year in advance ❣️

नये बरस की पहली घड़ी हैं
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं
मन से एक दुआ निकली हैं
यह धरती जो हम को मिली हैं
या रब अब तो रहमत का साया कर दे
के ये धूप में बहोत जली हैं
Happy New year in advance 🎉🎉

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
Happy New year in advance 🎉

Advance Happy New Year Shayari 2022
Advance Happy New Year Shayari 2022

भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
नव वर्ष से पहले भेज रहे है ढेरों खुशियाँ
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल
Happy New year in advance 🎉

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला
Happy New year 🎇 in advance ❣️

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New year 🎇 in advance ❣️

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
Happy New year 🎇 in advance 🎉

आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
Happy New year in advance 🎉🎉

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
Happy New year in advance ❣️🎉

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल
Happy New year 🎇 in advance

Happy New year advance shayari in Hindi with image Aaj advance shayari for SMS friends

नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है
हुए दोस्त सारे मनाने है
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह
पलको को खोलके आशुं सारे गिराने ह
Happy New year in advance ❣️❣️

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
Happy New year in advance 🎉🎉

उदास लम्हों की कभी याद न रखना
मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना
किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप
बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना
Happy New year in advance ❣️🎉

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आने वाला है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
Happy New year in advance 🎉🎉

दिन को रात से पहले चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 2022
Happy New year in advance 🎉🎉

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New year in advance 🎉

Happy New year advance shayari with image Hindi mein likhi hui shayari Happy New year advance happy New year in advance shayari

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको आने वाला साल
Happy New year in advance 🎉🎉

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे
इसलिए पहले से विश करते है
Happy New year in advance ❣️🎉

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New year in advance 🎉

नया साल एक परफेक्ट समय होता है,
जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है,
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये,
आपको मेरी और से Advance में ढेर सारी बधाई
Happy New year in advance 🎉

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here