Advance Happy New Year 2022 Shayari In Hindi

150

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको आने वाला साल
हम ने ये एडवांस में पैगाम भेजा है
Advance happy New year 🎇

अब ना कोई आपकी लाइफ में बवाल हो,
हर दिन आपका बीएस खुशहाल हो,
ख़ूब चमके किस्मत आपकी
इतना अच्छा आपका 2022 का आने वाल साल हो
Advance happy New year 🎇

शेर कभी छुप कर शिकार नही करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,
हम तो वो है जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नही करते.
Advance happy New year 🎇

अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है,
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है.
Advance happy New year 🎇

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2022

भुला दीजिये अपना बीता हुआ कल
दिल से लगाये आने वाला कल
हसे और सबको हसए हर पल
खुशियाँ लेकर आये आपका आने वाला कल
Advance happy New year 🎇

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।m
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
Advance happy New year 🎇

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई ह
Advance happy New year 🎇

सोचा किसी अपने को याद करे.
अपने किसी ख़ास से बात करे
ख्याल आया नए साल की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरुरात करे
Advance happy New year 🎇

Advance happy new year shayari 2012 in Hindi image SMS
Advance Happy New Year 2022 Shayari In Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2022 को हम सब करें Advance में वेलकम

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है
इसलिए हर दर्द सकते है
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे
इसलिए पहले से विश करते है
नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाएं

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एस सम एस
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की एडवांस में हार्दिक शुभकामनायें 2022

पुराना साल सबसे हो रहा है अब दुर,
क्या किया जाये यही है कुदरत का दस्तूर,
बीतें लम्हे सोच कर उदास न हो तुम्,
मिलके करते हैं खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Advance happy New year 🎇

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
Advance happy New year 🎇

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
Advance happy New year 🎇

तारीख़ बदल गई है,
मत बदल जाना आप,
आपको सब नया चाहिए,
मुझे वही पुराने आप
Advanced New year 🎇

शेर कभी छुप कर शिकार नही y,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करते,
हम तो वो है जो हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नही करते
Advance New year 🎇

Happy New year advance shayari Hindi mein likhi hui with image SMS

नई उमंग, नया साल
देने आपको खुशियों की बहार,
जल्द आ रहा है आपके द्वार
नये साल के लिए हो जायें तैयार
Advance happy New year 🎇

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की एडवांस में हार्दिक शुभकामनायें 2022

उदास लम्हों की कभी याद न रखना
मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना
किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप
बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना
नए साल की शुभकामनाये
Advance

हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हो
नया साल मुबारक हो
Advance New year 🎇

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो
Advance New year 🎇

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Advance happy New year 🎇

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं
Advance happy New year 🎇

नये साल की नयी उमंग है, नया जोश है नया तरंग है, आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Advance New year 🎇

हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी
वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं
नया साल आपको मुबारक ह
Advance happy New year 🎇

Advance shayari 2020 Happy New year with image SMS Pyar Bhari advance shayari image SMS

2021 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा
Advance Happy New year 🎇 2022


हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
Advance happy New year 🎇

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में ससलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल नए साल की
Advance happy New year 🎇

नया साल एक परफेक्ट समय होता है
जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये
आपको मेरी और से Advance में ढेर सारी बधाई

ये नई सुबह ये नया साल इतना सुहाना हो जाएं,
दुखों की सारी बातें पुराना हो जाएँ,
दें जाएं इतनी खुशियां ये नया साल,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहटों का दीवाना हो जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here