स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी शायरी

ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं

काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है > स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आन देश की शान देश की  देश की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तानका नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

अपनी आजादी को हम हरगिज  मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो.

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता.. शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा